चन्द्रमा एक महीने में प्रत्येक नक्षत्र में भ्रमण करता है. आज चन्द्रमा जिस नक्षत्र पर है वह नक्षत्र आपके लिए कैसा है:-
1. जन्म नक्षत्र से दूसरा, ग्यारहवां, बीसवां - सम्पत (संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए शुभ)
2. जन्म नक्षत्र से चौथा, तेरहवां, बाईसवां - क्षेम (स्वास्थ्य संबंधी)
3. जन्म नक्षत्र से छटवां, पंद्रहवां, चौबीसवां - साधक (उपलब्धि/प्राप्ति/साधना के लिए)
4. जन्म नक्षत्र से नवम, अठारहवां, सत्ताईसवां - अतिमित्र (प्रत्येक कार्य के लिए शुभ)
उपरोक्त में से सत्ताईवां नक्षत्र आपके अत्यंत शुभफलकारी, सफलताकारी होता है। किसी विशेष कार्य (इंटरव्यू, बिजनेस डील, किसी अधिकारी से मुलाकात, इत्यादि) के लिए आप इस दिन का चुनाव कर सकते है। सफलता प्राप्त होने की बहुत अधिक संभावना होती है। कार्यस्थल पर इस नक्षत्र से संबंधित वस्तुएं, प्रतीक चिन्ह, इसके देवता, इत्यादि को रखने से कार्यसंबंधी सफलताएं प्राप्त होती हैं। उदाहरण के लिए जिस व्यक्ति के जन्म नक्षत्र से सत्ताईसवें नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है वे अपने कार्यस्थल पर, अपनी टेबिल पर ‘‘बहते हुए झरने’’ का चित्र रख सकते हैं। जिनका सत्ताईवां नक्षत्र श्रवण है वे ‘‘तीर/शूल’’ का चित्र रख सकते हैं। इस संबंध में अधिक जिज्ञासा हो तो लग्न चार्ट दिखाकर प्रश्न कर सकते हैं क्योंकि यह विषय अत्यंत विशाल है। स्थानाभाव के कारण इसे सम्पूर्ण रूप से नहीं लिखा जा सकता। इंटरनेट पर भी इस विषय में रोचक जानकारी उपलब्ध है।
0 Comments