Food fro thoughts

छोटी सी जिंदगी है ,
 हर बात में खुश रहो।
:::::::
जो पास में ना हो ,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
::::::::🐚🐋🌾
कोई रूठा हो तुमसे ,
 उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
::::::::🐚🐋🌾
जो लौट के नही आने वाले है,
 उन लम्हो कि याद में खुश
रहो।
::::::::🐚🐋🌾
कल किसने देखा है ,
 अपने आज में खुश रहो।
::::::::🐚🐋🌾
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
 दुसरो कि मुस्कान में
खुश रहो।
::::::::🐚🐋🌾
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को ,
 कभी तो अपने
आप में खुश रहो।
:::::::🐚🐋🌾
छोटी सी जिंदगी है ,
हर हाल में खुश रहो।
::::::
•🙏 अनमोल  वचन  🙏
•खाया पीया  अंग लगेगा  ।
दान दिया  संग चलेगा  ।
बाकि बचा जंग लगेगा  ।।
धन घर तक  रहेगा  ।
परीवार  श्मशान तक  साथ रहेगा  ।।
पर  धर्म तो  दुसरे जन्म में भी  ।
आपके  साथ    आएगा  ।।
•10.10.14    शुक्रवार
                ***सुविचार***
एक अच्छा ,स्वचछ मन वाला व्यक्ति दुसरो की विशेषताए देखता है । दूषित मन वाला व्यक्ति दुसरो में बुराई ही ढूंढता है ।
   **आपका दिन शुभ  हो, यही मंगल कामना**
           @ 🙏🙏🙏 @
•लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये.
इससे घोड़े की नाल बना दी जाये
तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये.
इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये.
•इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये... --
•"आपका अपना मूल्य-- इससे निर्धारित नहीं होता कि आप क्या है बल्कि इससे निर्धारित होता है कि आप में खुद को क्या बनाने की क्षमता है"!!!!

•😄इतने छोटे बनिए ki,
 हर कोई आपके साथ बैठे,
..ओर इतने बड़े बनिए ki,
आप खड़े हो तो कोई बैठा न रहे..!!
💐👏💐👏💐👏💐👏
•वादळं जेव्हा येतात तेव्हा आपण आपल्या मातीला घट्ट रुजुन रहायचं असतं.
ती जितक्या वेगाने येतात तितक्याच वेगाने निघून जातात.
वादळ महत्वाचे नसते,
प्रश्न असतो आपण त्याच्याशी कशी झुंझ देतो आणि त्यातून कितपत बऱ्या अवस्थेत बाहेर येतो याचा.
कबुतराला गरुडाचे पंख लावता येतीलही,
पण गगन भरारीचं वेड रक्तातच असावं लागतं,
कारण आकाशाची ओढ दत्तक घेता येत नाही.

Post a Comment

0 Comments