शब्दों का संसार

*✍️ शब्दों का संसार‼️*
*_________________________*

*शब्द रचे जाते हैं !*
*शब्द गढ़े जाते हैं !*
*शब्द मढ़े जाते हैं !*
*शब्द लिखे जाते हैं !*
*शब्द पढ़े जाते हैं !*
*शब्द बोले जाते हैं !*
*शब्द तौले जाते हैं !*
*शब्द टटोले जाते हैं !*
*शब्द खंगाले जाते हैं !*

*अंतत..❗*

*शब्द बनते हैं !*
*शब्द संवरते हैं !*
*शब्द सुधरते हैं !*
*शब्द निखरते हैं !*
*शब्द हंसाते हैं !*
*शब्द मनाते हैं !*
*शब्द रूलाते हैं !*
*शब्द मुस्कुराते हैं !*
*शब्द खिलखिलाते हैं!*
*शब्द गुदगुदाते हैं !*
*शब्द मुखर हो जाते हैं !*
*शब्द प्रखर हो जाते हैं !*
*शब्द मधुर हो जाते हैं !*

*फिर भी..❗*

*शब्द चुभते हैं !*
*शब्द बिकते हैं !*
*शब्द रूठते हैं !*
*शब्द घाव देते हैं !*
*शब्द ताव देते हैं !*
*शब्द लड़ते हैं !*
*शब्द झगड़ते हैं !*
*शब्द बिगड़ते हैं !*
*शब्द बिखरते हैं !*
*शब्द सिहरते हैं !*

*किंतु..❗*

*शब्द मरते नहीं !*
*शब्द थकते नहीं !*
*शब्द रुकते नहीं !*
*शब्द चुकते नहीं !*

*अतएव..❗*

*शब्दों से खेले नहीं !*
*बिन सोचे बोले नहीं !*
*शब्दों को मान दें !*
*शब्दों को सम्मान दें !*
*शब्दों पर ध्यान दें !*
*शब्दों को पहचान दें !*
*ऊँची लंबी उड़ान दे !*
*शब्दों को आत्मसात करें !*
*उनसे उनकी बात करें !*
*शब्दों का अविष्कार करें !*
*ध्यान से सुने !*
*गहन सार्थक विचार करें !*
*व*
*ध्यान से समझें !*
*फिर उत्तर दें !*

*क्योंकि..❗*

*शब्द अनमोल हैं !*
*ज़ुबाँ से निकले बोल हैं !*
*शब्दों में धार होती है !*
*शब्दों की महिमा अपार होती !*
*शब्दों का विशाल भंडार होता है !*
*और सच तो यह है कि,*
*शब्दों का अपना एक*
*संसार होता है‼️*

   *‼️🌹सुप्रभात🌹‼️*
🍃🍂🌷🙏🌷🍂🍃

Post a Comment

0 Comments