आपकी मुल पहचान के लिए शब्द

आपकी मुल पहचान के लिए शब्द

निम्न में से कौनसा शब्द सही है ? 
1) मुल+वासी = मुलवासी (Native) 
1) मुल+निवासी =श्रमुलनिवासी (Inhabitant)
3) आदि+वासी = आदिवासी (Aboriginal) 
4) जन+जाति = जनजाति (Tribes)
5) वन+वासी = वनवासी (Wild) 
6) सिंधु+वँश = सिंधुवँश (Indigenous)

1)#मुलवासी (#Native):-
मुलवासी दो शब्दो से मिलकर बना हैं 
मुल+वासी मुल का अर्थ होता हैं स्थान (Place) और वासी का मतलब होता हैं रहने वाला, मुलवासी अर्थात ऐसे लोग जो पहले से ही उस स्थान पर रहने वाले जो न कहीं से आये हैं न कहीं पर गए!
उदाहरण के लिए 
अमेरिका के रेड इंडियन अमेरिका के मुलवासी (Native) हैं जो न अमेरिका को छोड़कर कहीं गये न अमेरिका में कहीं से आएं!

2)#मुलनिवासी (#Inhabitant):-
मुलनिवासी दो शब्दो से मिलकर बना हैं 
मुल का अर्थ होता हैं स्थान (Place) और निवासी का अर्थ होता हैं किसी स्थान पर आकर रहने वाला!
उदाहरण के लिए-
अगर हम अमेरिका जॉब करने के लिए जाते हैं और पाँच से दस साल वहां जाकर जॉब करते हैं और वहां का ग्रीन कार्ड प्राप्त कर लेते हैं मतलब वहां की नागरिकता तो हम अमेरिका के मुलनिवासी बन सकते हैं लेकिन मुलवासी नही क्योंकि मुलवासी तो अमेरिका के रेड इंडियन हैं! 

मुलनिवासी(Inhabitant) का संबंध शरणार्थी(Immigrant) और नागरिक(Citizen) से होता हैं ये!

3)#आदिवासी (#Aboriginal):-
आदिवासी शब्द दो शब्दो से मिलकर बना हैं 
आदि का मतलब होता हैं सबसे पहले का और वासी का मतलब होता हैं किसी स्थान पर वास करने वाला, आदिवासी मतलब सबसे पहले से किसी स्थान पर वास करने वाले लोग!

उदाहरण के लिए-
किसी शरणार्थी देश(Immigrants country) में सबसे पहले आकर वास करने वाला उसके बाद उस देश में दुसरे लोग आते गये और निवास करते गये ऐसा मानव समुह वर्तमान में भारत के आदिवासी जो सबसे पहले से इस भुमि पर आकर बसे ऐसे लोगो को आदिवासी (Aboriginal) कहते हैं!

4)#जनजाति (#Tribes):-
जनजाति दो शब्दो से मिलकर बना हैं 
जन मतलब लोग (People) जाति (Caste) मतलब इंसान की वर्ग पहचान!
लोगो की जाति को तीन स्तरो में विभाजीत किया गया हैं-
1) उच्च 
2) मध्य
3) निम्न 

जनजाति (Tribes) में ये निश्चित नही किया गया हैं की ये मानव जाति निम्न हैं या मध्य हैं या उच्च इसमें बस इतना बोला गया की ये लोगो की जाति हैं जानवरो की नही!

5)#वनवासी (#Wild):-
वनवासी दो शब्दो से मिलकर बना हैं वन+वासी
वन (Jungle) मतलब जंगल और वासी का मतलब होता है किसी स्थान पर वास करने वाला, वनवासी का मतलब होता हैं जंगल में वास करने वाले, जंगल में वास करने वाले जंगली जानवर होते हैं इंसान नही क्योंकि इंसान कबीले, गाँव, कस्बे और शहरो में रहते हैं जंगलो में नही, शेर, चीता, भालु, हिरण आदि ये जंगल में रहते हैं शहरो में नही जबकी इंसान शहरो और गाँवो में मानव समाज में अपना जीवन जीते हैं!

6)#सिंधुवंश (#Indigenous):-
सिंधुवंश दो शब्दो से मिलकर बना है सिंधु+वंश
सिंधु (#Indus+वंश (#Genous)=#indusgenous
सिंधु नदी को इंग्लिश में #Indus कहते हैं और वंश को इंग्लिश में #Genous कहते हैं और इन दोनो शब्दो से ही #indigenous शब्द की उत्पत्ति हुई हैं क्योंकि ब्रिटीश शब्द कोश से पहले लेटीन शब्द कोश का निर्माण हुआ था और लेटीन शब्द कोश में सिंधु नदी के किनारे विकसीत होने वाली सबसे प्राचीन और विकसीत सिंधु घाटी की सभ्यता के लोगो को #Indusgenous कहा गया हैं और इसी के आधार पर ही ब्रिटिश इंग्लिश के शब्द कोश में सिंधुवंश को #indigenous कहा गया हैं। 
लेटीन भाषा के शब्द #indigenous से #India शब्द की उत्पत्ति होती हैं जिसका अर्थ होता है देशज अर्थात सिंधु वंश के लोगो के रहने की जगह और ऐसी जगह रहने वाले को Indian बोला गया हैं!

संयुक्त राष्ट्र संघ (#UNO) ने #9_August को 
#International_Day_Of_The_World #Indigenous #peoples की शुरुआत की ताकी दुनिया की प्रचीन सिंधु घाटी सभ्यता के उन लोगो को और उनकी पारंपरिक प्राचीन संस्कृति का संवरक्षण और पोषण किया जा सके, सिंधु घाटी की सभ्यता दुनिया की सबसे प्राचीन और विकसीत सभ्यता रही हैं इसलिए सिंधु घाटी सभ्यता के लोग सबसे पहले हजारो साल पहले दुनिया के हर भु-भाग पर पहुंचे जब दुनिया को 7 महाद्वीपो में विभाजीत भी नही किया गया था इसलिए सिंधु घाटी सभ्यता के लोग धरती के कौने कौने में पाये जाते हैं जिनके जिन्स का परीक्षण पहुत पहले हो चुका हैं इसलिए दुनिया के सिंधु वंश के लोगो को #Indigenous बोला जाता हैं!!

Post a Comment

0 Comments