शिक्षा क्षेत्र व करियर क्षेत्र के चुनाव के लिए कुछ मुख्य योग

*शिक्षा क्षेत्र व करियर क्षेत्र के चुनाव के लिए कुछ मुख्य योग निम्न प्रकार हैं:-
____________________________________________

✅सूर्य+मंगल= सेना, पुलिस, रक्षा विभाग में नौकरी चिकित्सक, यांत्रिकी, रेलवे, विज्ञान का ज्ञाता ।

✅सूर्य+बुध (बुधादित्य योग) ज्योतिषी, भविष्यवक्ता, वकील डॉक्टर।

✅सूर्य+गुरु =प्रशासनिक अधिकारी, पुरोहित, कथा वाचक, सलाहकार

✅सूर्य + चतुर्थेश = फर्नीचर, लकड़ी व्यवसाय

✅सूर्य+शनि= विदेश में नौकरी, डॉक्टर, चिकित्सा क्षेत्र

✅सूर्य+ केतु =अध्यात्म विज्ञान में व्यवसाय / नौकरी।

✅चंद्र+शुक्र= स्टार, कलाकार (अभिनय) हास्य स्टार, डेयरी, जल से जुड़े, फैंसी स्टोर, इत्र व्यवसाय सौंदर्य प्रसाधन, कला निपुण ।

✅चंद्र+गुरु (गजकेसरी योग) ज्योतिषी, अपने क्षेत्र का प्रतिष्ठित व्यक्ति धार्मिक प्रवचन, शास्त्र ज्ञाता।

✅चंद्र+बुध =लेखक, कवि, सलाहकार, ज्योतिषी

✅चंद्र+शनि =दार्शनिकता, पुस्तकें लिखना, छपवाना ।

✅चंद्र+ राहु =चिकित्सा विज्ञान, डॉक्टरी असामाजिक कार्य।

✅मंगल+बुध =हास्य कलाकार, अभियंता (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर), कंप्यूटर स्पेशलिस्ट

✅मंगल+गुरु= फौज, डिफेन्स सेवा, क्रांतिकारी नेता, गुप्त विद्या क्षेत्र, शिक्षा संस्थान, अधिकारी ।

✅मंगल+ शनि = इंजीनियर (रेलवे, यांत्रिकी, खनिज, भूगर्भ आदि) ।

✅मंगल+शुक्र या मंगल+शुक्र +चंद्र = काम प्रवृत्ति क्षेत्र, सेक्सोलॉजिस्ट, डॉक्टर।

✅सूर्य+मंगल/शुक्र = नेत्र डॉक्टर (1, 2, 6, 10, 11 भावों में)

✅बुध+शुक्र+शनि (तृतीय भाव में) चर्म रोग विशेषज्ञ |

✅सूर्य + बुध + शुक्र =दंत विशेषज्ञ डॉक्टर (1, 26, 10, 11 भावों में)

✅मंगल+बुध+शनि =चोरी चकारी, धोखाधड़ी |

✅मंगल+बुध+शुक्र =अच्छा कलाकार अर्थात चित्रकार, शिल्पकार ।

✅मंगल+ राहु =अंगारक योग बिजली एवं तकनीकी कार्य, यांत्रिकी अभियंता ।

✅बुध+गुरु =ज्योतिषी, लेखक, संपादक।

✅बुध+शुक्र+गुरु (कलानिधि योग) कलाकार, कलानिपुण, ज्योतिषी ।

✅बुध+गुरु+शनि =ज्योतिषी, गूढ़ ज्ञान विद्या, अध्यात्म विज्ञान |

✅बुध+शनि= गणितज्ञ, प्रकाशक, क्लर्क, प्रूफ रीडर

✅बुध+शनि ( 1, 10, 12 भाव में) वकील

✅चंद्र+गुरु (5, 9 भाव में) ज्योतिषी, हस्तरेखा विशेषज्ञा

Post a Comment

0 Comments